Hindi Magic Words

If someone say to you that they can’t speak or write Hindi ,show them Hindi Magic . First, ask them do they know English alphabets and numbers. If yes,ask them to write three minus one on a paper. Now put a roof on top. Horary! here this turns into first letter of hindi अ (a). Check the list below or you can watch the YouTube link for a better understanding of Hindi Magic .

अगर आप से कोई कहे कि  वो हिंदी का एक अक्षर भी ना बोल पाते है और ना ही लिख पाते है, तो आप हिंदी magic use करे।

चले देखे हिंदी magic अक्षर और शब्द।

पहले आप को उनसे पूछना है कि  वो English  number and  alphabets लिख सकते है।

यदि हाँ तो उन्हे कहे 3 – 1 लिखने के लिए

Can you write three minus one 

फ़िर आप   उन्हें अक्षर के ऊपर  एक छोटी छत लगा लेने को बोले।    इस   तरह number को जोड़ कर हमे मिलता है हिंदी का पहला अक्षर अ

ऐसे  ही 2 -1 से हमे मिलता है स

ठीक इसी तरह हम 3 से लिख सकते है उ

आप numbers और alphabets को छोटा या बड़ा आकार बनाने को कह सकते है  .

जैसे c और I एक साथ लिखे तो आसानी से व अक्षर  बन जाता है

इसके अलावा  आप कुछ डिज़ाइन भी सोच सकते है।

जैसे उ की अगर पूंछ निकल आए तो वो बड़ा ऊ हो जायेगा।

या 3 – 11 के ऊपर अगर मोर की कलगी जैसे डिज़ाइन बना दिए जाये तो वो ओ या औ हो सकते है

या आप शुरुआत में सिर्फ टेढ़ी लाइन लगाने को भी कह सकते है

कभी कभी कुछ अंग्रेजी अक्षर जरा से बदलाव से हिंदी अक्षर बन जाते है।  जैसे c  से ट बनाने के लिए सिर्फ एक एक छोटी लाइन से छत और c जोड़ना है।  इसी को आप द में बदल सकते है ,बस एक छोटी सी पूंछ c  के नीचे लगा कर  .

Can you writeIt turns intoHow will it sound
3- 1It sounds aa like in word Adam
2-1It sounds ss such as in snake
2It sounds as r in rice
S with little head and tailIts sounds like I in Ink
C with little headIt sounds like t in tomato
C with little head and tailIt sounds combining alphabets  ‘the’

अगर हम कहे q  इन English  जो एक alphabet   है वो हिंदी में बन जाता है क्यों  English  में जिसका मतलब होता है why .

अगर हम कहे eat  इन इंग्लिश मतलब खाना ,तो हिंदी में ये बन जाता है ईट जिसका मतलब है brick

बचपन में एक शब्द पर हम बहुत हँसा करते थे ,वो था English word  fool जो हिंदी में बन जाता है फूल मतलब flower 

इसी तरह come word बन जाता है कम मतलब little

मेरी लिस्ट पूरी नहीं है और इसे पूरी करने के लिए आप लोग अगर ऐसे किसी शब्द से अवगत हो तो मुझे जरूर लिख भेजे।

English wordMeaning in HindiHindi wordMeaning in English
qएक alphabetक्योंWhy
EatखानाईटBrick
foolमुर्खफूलFlower
comeआनाकमless
moreज्यादा  मोरpeacock
theyवेदेgive
sayबोलेसेfrom

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s